scorecardresearch
 

अजमेर धमाके के आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

अजमेर के जिला एंव सत्र न्यायालय ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के तीन अभियुक्तों देवेन्द्र गुप्ता, चन्द्र शेखर लेवे और लोकेश शर्मा की ओर से दायर जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी. एटीएस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X

अजमेर के जिला एंव सत्र न्यायालय ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के तीन अभियुक्तों देवेन्द्र गुप्ता, चन्द्र शेखर लेवे और लोकेश शर्मा की ओर से दायर जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी. एटीएस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशान्त कुमार अग्रवाल ने तीनों आरोपियों की ओर से लगायी गयी जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद इसे खारिज कर दी. सूत्रों के अनुसार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रतन लाल की अदालत में बम धमाके के तीनों आरोपियों देवेन्द्र गुप्ता (अजमेर), चन्द्र शेखर लेवे (छापरी, इन्दौर) और लोकेश शर्मा (महू) को पेश किया गया.

अदालत ने तीनों को अग्रिम आदेश तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से इस प्रकरण को सत्र न्यायालय को सौंपने का निर्णय सुनाने के लिए आगामी दो नवंबर की तिथि तय की है. उन्होंने बताया कि बम धमाके का आरोपी चन्द्रशेखर पहले से ही अजमेर के केन्द्रीय कारागृह में है जबकि शेष दो आरोपी देवेन्द्र गुप्ता और लोकेश शर्मा इस समय हैदराबाद पुलिस की हिरासत में हैं. {mospagebreak}

Advertisement

सुनवाई के बाद हैदराबाद पुलिस दोनों को लेकर मंगलवार रात ही हैदराबाद के लिए रवाना होगी. हैदराबाद पुलिस देवेन्द्र गुप्ता और लोकेश शर्मा को हैदराबाद से अजमेर लेकर आई थी. एटीएस द्वारा अदालत में पेश किये चालान में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के पदाधिकारी इन्द्रेश का नाम भी शामिल है.

गौरतलब है कि एटीएस ने दरगाह परिसर में 11 अक्टूबर 2007 में हुए बम धमाके के तीन आरोपियों देवेन्द्र गुप्ता, लोकेश शर्मा और चन्द्रशेखर लेवे के खिलाफ 22 अक्टूबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 323, 295-ए, 201, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4 तथा विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 2008 की धारा 13, 16, 18 और 20 के तहत चालान पेश किया था. दरगाह परिसर में हुए बम धमाके में तीन जायरीन मारे गये थे और 15 अन्य घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement