सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ में मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह को सीबीआई की रिमांड पर नहीं सौंपा जाएगा.
सीबीआई की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी की इस मांग पर बुधवार को यह फैसला सुनाया. सीबीआई ने गत सोमवार को शाह को पांच दिनों के रिमांड पर लेने की अदालत से गुहार की थी. हालांकि सीबीआई इससे पहले शाह से पूछताछ कर चुकी है.
अमित शाह के वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि वह सोहराबुद्दीन मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने संबंधी आदेश को वापस लेने के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाना चाहते हैं.