scorecardresearch
 

आरुषि मर्डर केस में तलवार दंपति की क्लोजर रिपोर्ट की मांग खारिज

रहस्यमय परिस्थितियों में मारी गई किशोरी आरुषि तलवार के अभिभावकों की सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट की मांग को विशेष अदालत ने ठुकरा दिया है.

Advertisement
X

रहस्यमय परिस्थितियों में मारी गई किशोरी आरुषि तलवार के अभिभावकों की सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट की मांग को विशेष अदालत ने ठुकरा दिया है.

Advertisement

अब इस मामले की सुनवाई 25 तारीख को तय की गई है.

सीबीआई के वकील आर के सैनी ने कहा, ‘ये दस्तावेज नहीं दिए जा सकते. उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और इसीलिए तकनीकी तौर पर या कानूनी तौर पर वह तब तक आरोपी हैं जब तक अदालत उन्हें आरोप मुक्त या बरी नहीं कर देती.’

सैनी ने अपनी दलील के पक्ष में उच्चतम न्यायालय तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कुछ फैसलों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि क्लोज़र रिपोर्ट के अलावा और कुछ भी नहीं दिया जाना चाहिए तथा क्लोज़र रिपोर्ट राजेश तलवार को दी जा चुकी है.

तलवार ने 11 जनवरी को एक आवेदन दाखिल कर उन सभी दस्तावेजों की मांग की थी जो सीबीआई ने क्लोज़र रिपोर्ट के समर्थन में सौंपे थे.

आज सुबह आरुषि मर्डर केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने सुनवाई की. सीबीआई ने कोर्ट से इस मामले में कहा है कि तलवार को क्लोजर रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकती है क्योंकि वो एक आरोपी हैं. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को दोपहर 1 बजे तक के लिए टाल दिया था.

Advertisement

सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में आरुषि और हेमराज की हत्या के लिए डॉ राजेश तलवार को ही मुख्य संदिग्ध आरोपी माना है लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि कोई ठोस सबूत नहीं होने से जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकता.

इससे पहले 7 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वो राजेश तलवार क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी मुहैया कराये.

Advertisement
Advertisement