scorecardresearch
 

कोर्ट ने आईएसी और केजरीवाल के खिलाफ रिपोर्ट दाखिल करने के कहा

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस से कहा कि गैर सरकारी संगठन ‘इंडिया अंगेस्ट करप्शन’ और उसके तीन सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर ‘आधारहीन’ और ‘मानहानिजनक’ आरोप लगाने के कारण उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये दायर की गई याचिका पर क्रियान्वयन रिपोर्ट दाखिल करे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस से कहा कि गैर सरकारी संगठन ‘इंडिया अंगेस्ट करप्शन’ और उसके तीन सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर ‘आधारहीन’ और ‘मानहानिजनक’ आरोप लगाने के कारण उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये दायर की गई याचिका पर क्रियान्वयन रिपोर्ट दाखिल करे.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अंबिका सिंह ने पुलिस से कहा कि वह तीन सितंबर तक राजीव खोसला की शिकायत पर अपनी कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करे.

शिकायतकर्ता खोसला ने आरोप लगाया है कि आईएसी के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल विधेयक के लिये अपने हालिया विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रपति मुखर्जी के खिलाफ अपमानजनक और ओछे आरोप लगाये हैं.

खोसला ने केजरीवाल, आईएसी और उसके दो अन्य सदस्यों मनीष सिसोदिया और गोपाल राय के खिलाफ अपनी याचिका में कहा कि इन लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन 25 जुलाई को शुरू किया और उसी दिन मुखर्जी ने भारत के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.

Advertisement

मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुये खोसला ने कहा कि जब मुखर्जी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली तब केजरीवाल ने उनकी सत्यनिष्ठा के खिलाफ एक ‘खुला बयान’ दिया था.

Advertisement
Advertisement