कैश फॉर वोट मामले में तीस हजारी कोर्ट में अमर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है. अमर सिंह ने कोर्ट से इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी है जिस पर कोर्ट फैसला सुना सकती है.
आपको बता दें 2008 में संसद में हुए वोट के बदले नोट मामले में अमर को 6 सितम्बर को गिरफ़्तार कर तिहाड़ भेज दिया गया था.
जेल में अमर सिंह की तबियत ख़राब होने की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था. अदालत ने पहले उन्हें दो लाख रुपये के मुचलके पर 19 सितम्बर तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी और बाद में खराब सेहत के चलते उनकी अंतरिम जमानत 27 सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी थी.