scorecardresearch
 

गौवंश दमन का एक नया औजारः माकपा

माकपा ने कहा है कि मध्यप्रदेश के गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम को राष्ट्रपति की मंजूरी ने मिलने से मध्यप्रदेश की पुलिस और प्रशासन को दमन और भ्रष्टाचार का एक नया औजार दे दिया है.

Advertisement
X

माकपा ने कहा है कि मध्यप्रदेश के गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम को राष्ट्रपति की मंजूरी ने मिलने से मध्यप्रदेश की पुलिस और प्रशासन को दमन और भ्रष्टाचार का एक नया औजार दे दिया है.

Advertisement

माकपा के राज्य सचिव बादल सरोज ने जारी एक बयान में कहा कि इस कानून के तहत पुलिस अधिकारी किसी भी स्थान पर छापा मार सकते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर जेल में डाल कर सात वर्ष तक की सजा की मुश्किल में डाल सकते हैं.

उन्होंने कहा कि यह कानून उस प्रदेश में लागू किया गया है जहां एक भी प्रयोगशाला ऐसी नहीं है जिसमें यह पता लगाया जा सके कि अवशिष्ट पदार्थ या मांस भैंस का है या गाय का है. उन्होंने कहा कि जाहिर है कि इस विसंगति का फायदा उठाकर नागरिकों के एक हिस्से को निशाना बनाया जायेगा.

बादल सरोज ने कहा कि भारतीय समाज की प्राचीन और ऐतिहासिक सांस्कृतिक परंपराओं का उल्लेख न भी किया जाये तो भी यह कानून उस प्रदेश में लाया जा रहा है जहां गुजरे सालों में सरकारी गरीबी रेखा 44.6 से बढ़कर 48.6 हो गई है, जो खाने-पीने के मामले में दुनिया के सबसे बदतरीन हालत वाले देश इथियोपिया से भी नीचे पहुंचे गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसे राज्य में बुनियादी सवालों पर कोई समाधान निकालने के बजाय भाजपा सरकार भावनात्मक मुद्दों को उछालने में लगी हुई है.

Advertisement
Advertisement