scorecardresearch
 

इटावा: पटरी में दरार, हावड़ा-दिल्ली रूट बाधित

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास आज रेल पटरी में दरार आ जाने के कारण हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास आज रेल पटरी में दरार आ जाने के कारण हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा.

Advertisement

 

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

स्टेशन मास्टर पी. के. कमल ने बताया कि सराय भूपत और इटावा रेलवे स्टेशनों के बीच अपलाइन की पटरी में दरार पाए जाने का पता लगने पर गोमती तथा महाबोधि एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को रोक दिया गया. कमल ने बताया कि पटरी की मरम्मत में करीब दो घंटे लगे जिसके बाद उस रेलमार्ग पर यातायात सामान्य हो गया.

एक हफ्ते से भी कम समय में सराय भूपत स्टेशन के पास हुई यह ऐसी दूसरी घटना है. गत दो अक्तूबर को भी इसी स्टेशन के पास पटरी टूट गई थी, जिसकी मरम्मत के लिये करीब छह ट्रेनें रोकी गई थीं.

Advertisement
Advertisement