उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास आज रेल पटरी में दरार आ जाने के कारण हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
एक हफ्ते से भी कम समय में सराय भूपत स्टेशन के पास हुई यह ऐसी दूसरी घटना है. गत दो अक्तूबर को भी इसी स्टेशन के पास पटरी टूट गई थी, जिसकी मरम्मत के लिये करीब छह ट्रेनें रोकी गई थीं.