नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम ने बुधवार रात दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैकबॉक्स बरामद कर लिया. शहर की पर्वतीया कालोनी में हुए इस हादसे में विमान में सवार सात लोगों सहित दस लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मलबा पूरी तरह से हटाकर विमान की चपेट में आए दोनों मकानों को सील कर दिया है.
डीजीसीए ने जांच निरीक्षक (इंस्पेक्टर ऑफ इंक्वायरी) की नियुक्ति की है जिसके पास विमान के मलबे सहित घटनास्थल की सभी साक्ष्य सामग्री का प्रभार होगा. अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय की छह सदस्यीय टीम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया है. कोर्ट आफ इंक्वायरी का गठन होने पर जांच निरीक्षक द्वारा साक्ष्य सामग्री उसे सौंप दी जाएगी.
चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने विमान हादसे में 10 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने हादसे में मारी गई फरीदाबाद के एक ही परिवार की तीन महिलाओं के नजदीकी परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. उन्होंने प्रत्येक घायल को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की.