स्काटलैंड यार्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से पूछताछ की. आमिर से उत्तरी लंदन के किलबर्न पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई. उनके वकील भी मौजूद थे.
आमिर पर आरोप है कि इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस टेस्ट में कथित मैच फिक्सर मजहर मजीद के कहने पर उसने जान बूझकर नोबाल फेंकी थी.