scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का दावा, अपराध में कमी आई

शहर में वर्ष 2011 में दो आतंकवादी हमलों के बावजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी के गुप्ता ने दावा किया कि पुलिस बल राष्ट्रीय राजधानी में अपराध को नियंत्रण करने में सफल रहा.

Advertisement
X
बी के गुप्ता
बी के गुप्ता

Advertisement

शहर में वर्ष 2011 में दो आतंकवादी हमलों के बावजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी के गुप्ता ने दावा किया कि पुलिस बल राष्ट्रीय राजधानी में अपराध को नियंत्रण करने में सफल रहा.

पुलिस मुख्यालय में नव वर्ष के मौके पर वरिष्ठ अफसरों तथा मीडियाकर्मियों के समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने दावा किया कि शहर में अपराध दर में कमी आई है.

उन्होंने कहा कि हम शहर में अपराधों को कम करने में सफल रहे। मुख्य चुनौती कानून व्यवस्था को लेकर थी और मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हमने चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा किया.

दिल्ली में 25 और 13 सितंबर को उच्च न्यायालय के बाहर दो आतंकवादी हमले हुए. पहले विस्फोट में कोई नहीं मारा गया लेकिन दूसरे हमले में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. शहर पुलिस को बीते साल लोकपाल के मुद्दे पर अन्ना हजारे और कालेधन के खिलाफ योगगुरू बाबा रामदेव के अनशन से भी निपटना पड़ा.

Advertisement
Advertisement