बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर दिन दहाड़े चार लाख रुपये लूट लिये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने क्लब रोड में पेट्रोल पंप व्यवसायी शाहिद अली को रोक गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनसे चार लाख रुपये लूट लिये.
उन्होंने बताया कि शाहिद अली अपनी मारुति कार से पैसा जमा करने बैंक जा रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. घायल व्यवसायी को कंधे में चोट लगी है. उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.