पटना में एक गोदाम में छापामारी के दौरान करोड़ों रुपए के स्टांप पेपर को जब्त किया गया है. स्पेशल टास्क फोर्स ने बताया कि पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम पर छापामारी कर करोडों रुपये का जाली स्टांप पेपर, राष्ट्रीय बचत पत्र और जाली नोट छापने की मशीन बरामद किए हैं
पुलिस महानिरीक्षक के. एस. द्विवेदी ने बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित उक्त गोदाम से करोड़ो रुपये के जाली स्टांप पेपर, राष्ट्रीय बचत पत्र, जाली नोट छापने की मशीन, हथियार के लाइसेंस बनाने के फर्जी दस्तावेज, बैंक ड्राफ्ट सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उक्त गोदाम पर छापामारी अभी जारी है.