प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आगाह करते हुए कहा कि देश में नए आतंकी जत्थों को घुसाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने देश के वर्तमान सुरक्षा माहौल को ‘अनिश्चित’ करार दिया.
आतंकवादियों से एक कदम आगे रहने के लिए सुरक्षा उपकरणों की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए मनमोहन ने कहा कि मुम्बई और दिल्ली में हाल के विस्फोट राष्ट्रीय सुरक्षा को आतंकवादियों से चुनौतियों की ‘भयावह याद दिलाने वाले’ हैं.
गुप्तचर ब्यूरो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन में अधिकारियों को विशिष्ट सेवा पदक देने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि खबरें हैं कि सीमा पार आतंकी शिविरों को फिर से सक्रिय किया जा रहा है और देश में नए आतंकी जत्थों को घुसाने के प्रयास किए जा रहे हैं.