scorecardresearch
 

दर्शकों ने फेंकी श्रीसंत पर खाली बोतलें

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान खाली बोतलें फेंकी गयी जिससे बीच में पांच मिनट तक खेल रोकना पड़ा.

Advertisement
X

Advertisement

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान खाली बोतलें फेंकी गयी जिससे बीच में पांच मिनट तक खेल रोकना पड़ा.

यह घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के नौवें ओवर में घटी जब श्रीसंत वेनबर्ग छोर पर लांग लेग सीमा रेखा पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे. वह तुरंत ही अंपायर साइमन टफेल के पास पहुंचे और उनसे कुछ बात की.

भारत के सीनियर खिलाड़ियों राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद इस मसले पर बात की. धोनी को हालांकि मुस्कराते हुए देखा गया और उन्होंने श्रीसंत से कुछ बात की. इस बीच अंपायर टफेल और इयान गाउल्ड वाकी टाकी पर बात करते रहे. टफेल ने धोनी से भी बात की. मैच हालांकि जल्द ही फिर से शुरू हो गया.

Advertisement
Advertisement