scorecardresearch
 

राजधानी एक्‍सप्रेस से 3 देसी बम बरामद

बीती रात धनबाद स्टेशन पर सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस में 3 देसी बम बरामद किए गए. समय रहते इन बमों को हटा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement
X
राजधानी में बम
राजधानी में बम

बीती रात धनबाद स्टेशन पर सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस में 3 देसी बम बरामद किए गए. समय रहते इन बमों को हटा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

बीती रात झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन पर भारी अफरा-तफरी मची. सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस को रोककर इसे खाली करा दिया गया. सीट के नीचे-ऊपर, बायें-दायें, हर जगह तलाशी ली गई. जो नतीजा सामने निकलकर आया, वो होश उड़ा देने वाल था. ट्रेन के बी-फोर बोगी में तीन-तीन बम पड़े थे.

यानी यह ट्रेन सैकड़ों यात्रियों के साथ-साथ बम के तौर पर मौत का सामान भी लेकर दौड़ रही थी. समय रहते अगर बम का पता नहीं चलता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. तीनों बम को निष्क्रिय करने के बाद पैंतीस मिनट बाद सियालदह-राजधानी को दिल्ली रवाना कर दिया गया, लेकिन इस वाकए ने ट्रेन में सुरक्षा के हाल पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

बस चंद रोज पहले ही एक राजधानी ट्रेन में आग लग गई. अब एक राजधानी में बम की खबर आई. रेलवे महकमे की मुखिया ममता बनर्जी बंगाल चुनाव में मशरूफ हैं और उनके सिपहसालारों को भी कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement