scorecardresearch
 

साइरस मिस्त्री होंगे टाटा के नए चेयरमैन

देश की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक टाटा को नया मुखिया मिल गया है. साइरस पल्‍लोनजी मिस्‍त्री टाटा सन्‍स के नए चेयरमैन होंगे.

Advertisement
X
रतन टाटा
रतन टाटा

देश की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक टाटा को नया मुखिया मिल गया है. साइरस पल्‍लोनजी मिस्‍त्री टाटा सन्‍स के नए चेयरमैन होंगे. 43 वर्षीय मिस्‍त्री टाटा समूह का कमान रतन टाटा के हाथों से अपने हाथों में लेंगे.

Advertisement

टाटा संस के बयान में कहा गया है, टाटा संस के निदेशक मंडल की बैठक हुई जिसमें साइरस पी मिस्त्री को डिप्टी चेयरमैन नियुक्त किया गया. वे साल भर रतन टाटा के साथ काम करेंगे और उनके दिसंबर 2012 में टाटा के सेवानिवृत्त होने पर उनकी जगह लेंगे.

इसमें कहा गया है कि यह फैसला रतन टाटा के उत्तराधिकारी के चयन के लिए गठित समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के आधार पर ही किया गया है. सापुर्जी पल्लोंजी ग्रुप की टाटा संस में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने इस नियुक्ति पर कहा है, टाटा संस के डिप्टी चेयरमैन के रूप में साइरस पी मिस्त्री का चयन एक अच्छा और दूरदर्शितापूर्ण निर्णय है.

टाटा ने मिस्त्री के बारे में कहा है, वे अगस्त 2006 से ही टाटा संस के निदेशक मंडल में हैं और मैं उनके गुणों, भागीदारी की उनकी क्षमता, कुशाग्रता तथा नम्रता से प्रभावित हुआ.

Advertisement

टाटा ने कहा कि वे साल भर मिस्त्री के साथ काम करते रहेंगे ताकि उनके साथ समूह के संचालन संबंधी अनुभवों का आदान प्रदान कर उन्हें गुरुतर दायित्व संभालने के लिए तैयार कर सकें.

अपने हाथों में कमान संभालने से पहले मिस्‍त्री को रतन टाटा के साथ उप चेयरमैन के रूप में एक साल काम करना होगा. इससे पहले मिस्‍त्री टाटा सन्‍स और टाटा एलेक्‍सी के डायरेक्‍टर रह चुके हैं.

4 जुलाई, 1968 को जन्‍में मिस्‍त्री ने सीविल इंजीनियरिंग बीई की बैचलर डिग्री लं‍दन के इमपिरियल कॉलेज से ली है. उन्‍होंने लंदन बिजेनस स्‍कूल से मास्‍टरर्स डिग्री भी ली है.

Advertisement
Advertisement