scorecardresearch
 

डीडीए देगी 20,850 घरों की सौगात

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आगामी वर्षों में राजधानी में खासकर दक्षिण एवं उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 20,850 घर बनाने की योजना है.

Advertisement
X

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आगामी वर्षों में राजधानी में खासकर दक्षिण एवं उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 20,850 घर बनाने की योजना है. डीडीए द्वारा मकान निर्माण का यह काम द्वारका, नरेला, जसोला और रोहिणी इलाके में अपेक्षित है.

Advertisement

आधिकरिक सूत्रों के अनुसार इन योजनाओं के तहत रोहिणी के सेक्टर 26 में उच्च आय वर्ग वाले मकानों की संख्या 316 होगी. सूत्रों के अनुसार डीडीए द्वारका के सेक्टर 19-बी में उच्च आय वर्ग वाले (एचआईजी) बहुमंजीली इमारत का निर्माण करेगी, जिनमें घरों की कुल संख्या 1240 होगी, जबकि द्वारका के ही सेक्टर 14 में भी एचआईजी के 208 घर बनाने की योजना है. ये घर बहुमंजीली इमारतों के अंतर्गत होंगे.

डीडीए द्वारका के सेक्टर 16-बी में मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) वाले 346 मकान बनाएगी जबकि जसोला में एमआईजी के तहत 160 घर बनाए जाएंगे. इसके अलावा नरेला के सेक्टर ए-नौ में बहुमंजीली इमारत के अंतर्गत 483 एमआईजी घरों का निर्माण किया जाएगा.

डीडीए द्वारका के सेक्टर 19 में बहुमंजीली इमारत के अंतर्गत 352 घरों एवं बकरवाला में बहुमंजीली इमारत के अंतर्गत 240 घरों का निर्माण करेगी. डीडीए रोहिणी के सेक्टर 16 में निम्न आय वर्ग के लिए 50 मकानों के अलावा नरेला में 6440 घर और रोहिणी के सेक्टर 35 में 10,860 घरों का निर्माण करेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर में ही डीडीए ने 16 हजार से अधिक घरों के लिए आवास योजना पेश की थी. इससे पूर्व वर्ष 2008 में डीडीए ने 5020 घरों के लिए आवास योजना पेश की थी.

Advertisement
Advertisement