नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार रात फरीदाबाद में हुए विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है, जिसमें पटना से दिल्ली आ रही एयर एंबुलेंस घनी आबादी वाले इलाके में एक मकान पर गिर पड़ी. दुर्घटना में विमान में सवार सात लोगों सहित दस लोगों की मौत हो गई.
डीजीसीए ने एक जांच अधिकारी की नियुक्ति कर दी है जिसके पास विमान के मलबे सहित दुर्घटनास्थल पर मौजूद सभी साक्ष्य सामग्री के निरीक्षण का प्रभार होगा. डीजीसीए की छह सदस्यीय टीम दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. जांच अधिकारी सभी साक्ष्य सामग्री कोर्ट आफ इंक्वायरी को सौंपेगा.
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार रात कहा था कि विमान राडार पर हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) के संपर्क में था जो अचानक अदृश्य हो गया और इससे संपर्क टूट गया.
दुर्घटनास्थल का दौरा करने वाले डीजीसीए के संयुक्त निदेशक एके सरन ने बताया वे (विमान) संपर्क में थे. वह राडार पर था लेकिन विमान अचानक अदृश्य हो गया. एक इंजन वाले पी-12 विमान हादसे में मरने वाले दस लोगों में उस मकान में रहने वाली तीन महिलाएं भी शामिल हैं जिससे यह टकराया.
यह विमान दिल्ली स्थित एयर चार्टर्ड सर्विसेज इंडिया लिमिटेड का था. इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन इससे पहले ही यह फरीदाबाद में हादसे का शिकार हो गया.