उत्तराखंड सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक की पिटाई के मामले में कुछ पुलिसकर्मियों को जेल भेजने के बाद अब पुलिस महानिदेशक को मुक्त कर, केन्द्र में उनकी प्रतिनियुक्ति कर दी है. साथ ही राज्य सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नौ पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.
सहसपुर से भाजपा के विधायक राजकुमार की प्रेमनगर चौकी की पुलिस द्वारा पिटाई करने के मामले में उत्तराखंड की निशंक सरकार ने पुलिस महानिदेशक सुभाष जोशी को उनके पद से मुक्त कर केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है. जोशी की नियुक्ति सीआरपी में हो गई है.
इस मामले में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी सहित कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अभिनव कुमार को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है और जोशी को पीएसी में डिप्टी कमांडेनट के पद पर भेजा गया है. जोशी की जगह हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक असीम श्रीवास्तव को तैनात किया गया है.