अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो मानकर चलिए कि आपके घर में जो पानी आता है, वो प्रदूषित ही होगा. लेकिन, ये भी जान लीजिए कि आप चाहे लाख हल्ला कर लें, दिल्ली जल बोर्ड को इतनी फुर्सत नहीं है कि वो आपकी मुश्किल समझे, वो तो लगी हुई है सियासत में. यही है दिल्ली जल बोर्ड का रवैया. वो संस्था जिस पर ज़िम्मेदारी है देश की राजधानी में पानी सप्लाई की.
दरअसल, एमसीडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में करीब 67 जगहों पर पानी की सप्लाईलाइन में लीकेज है. इस वजह से सीवर का पानी पाइपलाइन में घुस रहा है और ये पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं. मामला इतना गंभीर है. लोगों की सबसे बड़ी जरूरत पानी भी साफ नहीं है. लेकिन अपनी जिम्मेदारी मानने के बदले दिल्ली जल बोर्ड अब इसपर भी सियासत करने में लगा है.
दिल्ली जल बोर्ड को खुद अपने आप पर भरोसा नहीं. क्योंकि मीटिंग के दौरान जल बोर्ड के अधिकारी अपना नहीं, बल्कि बोतल बंद पानी पीते हैं. वैसे दिल्ली जल बोर्ड अभी इस बात से भी इनकार कर रहा है कि उसे एमसीडी की ये रिपोर्ट मिली है. जाहिर है लोगों की सेहत के लिए अगर रिपोर्ट पर ही कार्रवाई होगी, तो हाल तो बुरा होगा ही.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.