एक कर्मचारी को सरेआम तमाचा मारना लखनऊ के डीएम को महंगा पड़ सकता है. मायावती सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. लखनऊ के कमिश्नर प्रशांत त्रिवेदी को यह जांच सौंपी गयी है. उनसे जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है.
इससे पहले थप्पड़ की गूंज मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची. मायावती ने फौरन ही डीएम को तलब कर पूरे मामले की जानकारी ली.
लखनऊ के डीएम अमित कुमार घोष ने शुक्रवार को कृषि भवन में एक कर्मचारी को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. कर्मचारी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने डीएम साहब को नहीं पहचाना और उनसे कुछ पूछ बैठा. इसी बात पर डीएम को उस कर्मचारी पर गुस्सा आया कि उन्होंने उसे सबके सामने थप्पड़ मार दिया.