scorecardresearch
 

मंत्री पद से हट सकते हैं डीएमके सांसद!

शुक्रवार को चेन्नई मे डीएमके की अहम बैठक होने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हो 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले की आंच से परेशान डीएमके इस मीटिंग में सरकार से अपने मंत्रियों को हटाने का फैसला ले ले.

Advertisement
X

Advertisement

शुक्रवार को चेन्नई मे डीएमके की अहम बैठक होने वाली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हो 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले की आंच से परेशान डीएमके इस मीटिंग में सरकार से अपने मंत्रियों को हटाने का फैसला ले ले.

कांग्रेस और डीएमके रिस्‍तों में पहली बार दरार जब आई तब ए राजा को जेल हुई. जब से करुणनिधी की बेटी कनिमोझी तिहाड़ जेल गई तब से डीएमके का सरकार में से मोह खत्म हो गया और अब तो डीएमके नेता और कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन पर भी घोटाले का आंच पड़ गई है.

केंद्र सरकार में शामिल होने के बावजूद जब डीएमके के नेता और मंत्री महफूज नहीं तो फिर रिश्तों का क्या मतलब, शायद यही सोच है डीएमके की और इसलिए डीएमके अब केंद्र सरकार से तोड़ लेना चाहती है रिश्ते.

Advertisement

चेन्नई में डीएमके की उच्च स्तरीय बैठक होगी औऱ उसमें डीएमके केंद्र से अपने मंत्री हटाने पर फैसला ले सकती है. डीएमके पहले भी कांग्रेस से रिश्ते तोड़ने की मंशा जाहिर कर चुकी है लेकिन तमिलनाडु चुनाव को देखते हुए पहले परहेज करती रही.

लेकिन जब से 2जी घोटाले में करुणानिधि की बेटी औऱ राज्यसभा सांसद कनिमोझी की जमानत याचिका खारिज हुई है, डीएमके का सरकार और कांग्रेस से मोह पूरी तरह भंग हो गया है. डीएमके का इरादा अब कांग्रेस सरकार को सिर्फ बाहर से ही समर्थन देने का है.

Advertisement
Advertisement