scorecardresearch
 

जमीन पर कब्जा: पूर्व द्रमुक मंत्री और विधायक गिरफ्तार

जमीन पर कब्जा करने के मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ द्रमुक नेता वीरापंडी एस अरूमुगम और उनकी ही पार्टी के एक विधायक जे अनबालगन को दो अलग अलग मामलों में गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

जमीन पर कब्जा करने के मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ द्रमुक नेता वीरापंडी एस अरूमुगम और उनकी ही पार्टी के एक विधायक जे अनबालगन को दो अलग अलग मामलों में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा जमीन पर कब्जा करने के दो मामलों में सशर्त जमानत पाये अरूमुगम को शहर की पुलिस की अपराध शाखा ने जमीन पर कब्जा करने के ताजा मामले में गिरफ्तार कर लिया. अरूमुगम उस समय गिरफ्तार किये गये जब वह जमानत की शर्तो के मुताबिक सुबह पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए थे.

सालेम के पुलिस आयुक्त चोक्कलिंगम ने कहा कि अरूमुगम को अन्नथनपत्ति पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत के संबंध में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि अरूमुगम, द्रमुक जिला सचिव की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद शहर के कुछ इलाकों में हिंसा फैल गई और उनके समर्थकों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए यहां आठ जगहों पर बसों पर पत्थर फेंके जिससे दो चालक घायल हो गये.

Advertisement

उसने बताया कि पूरे जिले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सशस्त्र रिजर्व पुलिस बल के जवान गश्त कर रहे हैं.

दक्षिण चेन्नई से द्रमुक के जिला सचिव अनबालगन को आज सुबह में त्रिपुरा की पुलिस ने चेन्नई स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
सालेम इलाके में द्रमुक के कद्दावर नेता अरूमुगम को न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीविद्या के आवास पर पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उन्हें 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्हें कोयंबटूर की जेल ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि यह मामला एक शिकायत से जुड़ा हुआ है जिसमें शहर के नारास्वथीपति इलाके में जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया था.

इससे पहले उच्च न्यायालय ने अरूमुगम को निर्देश दिया था कि वह हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने के लिये अपराध शाखा के समक्ष आत्म समर्पण कर दे.

मजिस्ट्रेट अदालत ने बाद में उन्हें इस शर्त पर जमानत दे दी कि वह अगले आदेश तक प्रतिदिन पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष सुबह आठ बजे उपस्थित होंगे.

सत्ता में आने के बाद अपनी तरह के पहले कदम में अन्नाद्रमुक ने पूर्ववर्ती द्रमुक शासन काल में जमीन पर कथित कब्जे के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि ने कल अपने पार्टी नेताओं को ‘झूठे’ मामलों में फंसाकर बदला लेने के लिये जयललिता सरकार की आलोचना की थी.

Advertisement

उन्होंने विशेष रूप से अरूमुगम का उल्लेख किया और कहा कि पुलिस ने इलाज कराने बाद पुन: स्वस्थ हो रहे उनके नेता से तीन बार पूछताछ की है.

करूणानिधि के बेटे और केंद्रीय मंत्री एम के अलागिरि ने गुरूवार को अरूमुगम से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना.

Advertisement
Advertisement