दिल्ली मेट्रो रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता तक का भूकंप झेल सकती है. दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के मुताबिक, इसके अलावा मेट्रो की डिजाइन में एक सेंसर लगा है, जिससे एक खास तीव्रता तक का भूकंप आने की स्थिति में ट्रेन के संचालक को चेतावनी पहुंच जाती है.
दिल्ली मेट्रो का यह बयान जापान में भीषण भूकंप के बाद सुनामी आने के मद्देनजर आया है. मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया, ‘दिल्ली मेट्रो की डिजाइनिंग इस तरह की गई है कि यह भारत को जिस जोन चार में डाला गया है, वहां तक के भूकंप को झेल सकती है.’
उन्होंने बताया, ‘जोन चार ‘हाई डैमेज रिस्क जोन’ होता है, जिसमें 7 से 7.5 तीव्रता तक का भूकंप आ सकता है. इसका मतलब है कि दिल्ली मेट्रो के ढांचे रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता तक का भूकंप झेल सकते हैं.’ भूकंप के आंकलन के लिए पटेल चौक भूमिगत स्टेशन पर एक सेंसर भी लगाया गया है.