scorecardresearch
 

डीएमआरसी का नया प्रमुख चुनने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी सरकार

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि डीएमआरसी प्रमुख ई श्रीधरन का उत्तराधिकारी चुनने के लिए प्रक्रिया को जल्दी ही शुरू किया जाएगा जिनका विस्तारित कार्यकाल इस वर्ष के अंत में समाप्त होने वाला है.

Advertisement
X

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि डीएमआरसी प्रमुख ई श्रीधरन का उत्तराधिकारी चुनने के लिए प्रक्रिया को जल्दी ही शुरू किया जाएगा जिनका विस्तारित कार्यकाल इस वर्ष के अंत में समाप्त होने वाला है.

Advertisement

शीला ने कहा, ‘डीएमआरसी का नया प्रमुख चुनने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. लेकिन वह दिल्ली के साथ किसी अन्य तरह से जुड़े रहेंगे.’

इस महीने के शुरू में 78 वर्षीय श्रीधरन ने शीला को प्रत्र लिखकर इस वर्ष दिसम्बर में अपने सेवानिवृत्ति से कम से कम तीन महीने पहले उनका उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था ताकि डीएमआरसी का नया प्रमुख संगठन और उसके कामकाज को समझ सके.

श्रीधरन ने अपने पत्र में शीला से डीएमआरसी के प्रमुख पद के लिए किसी ‘अनुभवी पेशेवर’ का चुनाव करने का अनुरोध किया था ताकि वह दिन पर दिन संगठन के बढ़ते संचालन का प्रबंधन कर सके क्योंकि डीएमआरसी का कारोबार 12 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

Advertisement
Advertisement