scorecardresearch
 

अब ओम पुरी ने की नक्‍सलियों की हिमायत

फिल्म एक्टर ओमपुरी अक्सर ही अपने बयानों से विवादों में रहने लगे हैं. इस कड़ी में नया विवाद जुड़ा है, नक्सलियों की हिमायत का. नक्सलियों पर बन रही फिल्म की शूटिंग कर रहे ओमपुरी पर फिल्म का ऐसा नशा चढ़ा है, कि उन्हें कलेक्टर को अगवा करने की घटना में भी कुछ गलत नजर नहीं आ रहा.

Advertisement
X

फिल्म एक्टर ओमपुरी अक्सर ही अपने बयानों से विवादों में रहने लगे हैं. इस कड़ी में नया विवाद जुड़ा है, नक्सलियों की हिमायत का. नक्सलियों पर बन रही फिल्म की शूटिंग कर रहे ओमपुरी पर फिल्म का ऐसा नशा चढ़ा है, कि उन्हें कलेक्टर को अगवा करने की घटना में भी कुछ गलत नजर नहीं आ रहा.

Advertisement

अभिनेता ओमपुरी होशंगाबाद के हिल स्टेशन पंचमढ़ी में प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग करने पहुंचे हैं, जिसमें वो नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने वाले एक मास्टर की भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन रोल क्या बदला, खुद ओमपुरी ही बदल गए. इससे पहले अन्ना के मंच से ओमपुरी विवादों में आए थे जब उन्होंने भरी सभा में सांसदों के लिए अपशब्द कहे थे.

ओमपुरी ने जाने कितनी हिंदी फिल्मों में काम किया है और अलग-अलग तरह की भूमिका निभाई है. लेकिन अपनी नई फिल्म में मास्टर बने ओमपुरी नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ें ना जोड़ें, उनकी वकालत जरूर करने लगे हैं.

Advertisement
Advertisement