देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के विषयों में दाखिले के फार्म की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई.
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कॉमन प्री-एडमिशन फार्म ऑनलाइन 18 जून तक उपलब्ध रहेंगे.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र ऑनलाइन फार्म भी भर सकते हैं. हम अपने फेसबुक पेज पर लगातार नवीनतम जानकारियां दे रहे हैं. ये फार्म मुख्य डाकघरों के अलावा विश्वविद्यालय के 10 कॉलेजों में भी मिलेंगे और जमा भी होंगे.
विश्वविद्यालय के अंतर्गत 70 कॉलेजों में विभिन्न विषयों की करीब 54000 सीटों के लिए छात्र आवदेन कर रहे हैं. एक अनुमान के अनुसार पिछले वर्ष 125000 छात्रों ने आवेदन किए थे.
पहली कट ऑफ लिस्ट 26 जून को जारी होगी. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के रजिस्ट्रेशन के चार केंद्र बनाए गए हैं. आरक्षित श्रेणी के छात्रों के विश्वविद्यालय के उत्तरी या दक्षिणी परिसर के कला संकाय में या फिर राजधानी कॉलेज या श्यामलाल कॉलेज में सुबह 9.30 बजे से दो बजे के मध्य रजिस्ट्रेशन कराना होगा.