डीयू में एडमिशन फॉर्मों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है. चौथे दिन भी करीब 25 हज़ार फॉर्म बिके. जिस तरह से इस साल फॉर्म बिक रहे हैं उससे अबतक के तमाम रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. इसका सीधा असर कट-ऑफ पर पड़ना तय है.
डीयू में दाखिले के फॉर्म की बिक्री का आंकड़ा चौथे दिन तक 1 लाख 33 हज़ार को पार कर गया. इसमें 53 हज़ार ऑनलाइन फॉर्म की बिक्री भी शामिल है. गौरतलब कि साल 2010 में कुल फॉर्म की बिक्री करीब डेढ़ लाख के आसपास थी. इस साल अभी दस दिन और फॉर्म की बिक्री होनी है. ऐसे में पिछले साल का रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है. जाहिर है कट-ऑफ का बढ़ना भी तय है.
डीयू के कॉलेजों में भारी संख्या में छात्र हरियाणा, यूपी और बिहार से आते हैं. इन राज्यों के बोर्ड का रिजल्ट पिछले एक-दो दिनों में ही जारी हुआ है. साफ है कि आने वाले हफ्ते में डीयू में अप्लाई करने वाले छात्रों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी. डीयू में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये पेमेंट का विकल्प भी शुरू हो चुका है. जाहिर है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आसान होने से डीयू में अप्लाई करने वाले छात्रों की संख्या में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी.