scorecardresearch
 

डीयू चुनाव: बीजेपी देगी एबीवीपी का साथ

दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव का रंग साफ नज़र आने लगा है. वॉल आफ डेमोक्रेसी चुनाव का एलान करते इन पोस्टरों से अटी पड़ी है. आम तौर पर एबीवीपी के बस विचारों की साथी बताने वाली बीजेपी इस बार कह रही है कि वो इन चुनावों के लिए एबीवीपी को हर तरह से सहयोग करेगी.

Advertisement
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव
दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव का रंग साफ नज़र आने लगा है. वॉल आफ डेमोक्रेसी चुनाव का एलान करते इन पोस्टरों से अटी पड़ी है. आम तौर पर एबीवीपी के बस विचारों की साथी बताने वाली बीजेपी इस बार कह रही है कि वो इन चुनावों के लिए एबीवीपी को हर तरह से सहयोग करेगी.

हाल ही मे नार्थ ईस्ट के छात्रों के समर्थन में एबीवीपी ने मार्च भी निकाला जिसमें बीजेपी नेता भी शामिल रहे. साफ है बीजेपी अब हर चुनावी बिसात पर जीत का मोहरा चलने की कोशिश में है इसलिए एमसीडी के बाद विधानसभा चुनावों से पहले अगर छात्र राजनीति मे एबीवीपी फतेह हासिल करती है तो बीजेपी मानकर चल रही है वर्चस्व उसका ही बढ़ेगा.

कांग्रेस इसे बीजेपी की दोगली नीति करार दे रही है जिसमे एक तरफ तो वो एबीवीपी से किनारा करती है और दूसरी तरफ सहयोग करने की बात करती है.

Advertisement

कांग्रेस ने भी दिल्ली के 13 ज़िलों में डूसू चुनावों के लिए अपने नेता लगाए हैं. जो पर्दे के पीछे के इंतज़ाम देखेंगे. साफ है दिल्ली का मैदान हो या कॉलेज कैंपस राजनीति खेल खालिस नेताओं का ही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement