महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि भारत के पहले फीचर फिल्म बनाने वाले दादा साहेब फाल्के का घर स्मारक में तब्दील होगा.
बजट की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विधानसभा में पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि भारतीय सिनेमा उद्योग की नींव रखने के लिए यह देश फाल्के का कर्जदार है.
उन्होंने कहा कि उनका योगदान अति विशाल है. हम लोग नासिक जिले में स्थित उनके घर को यथोचित स्मारक के तौर पर विकसित करेंगे.
विपक्ष के नेता एकनाथ खाडसे ने फाल्के को भारत रत्न दिये जाने के लिए नाम प्रस्तावित करने की मांग की. इसके जवाब में चव्हाण ने कहा कि राज्य ने पहले ही क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और (राज्य के पहले मुख्यमंत्री) यशवंतराव चव्हाण के लिए भारत रत्न अवार्ड दिये जाने की सिफारिश कर रखी है.