खबरें किसी के लिए नहीं रुकतीं. वो समय के साथ आती हैं और चली जाती है. दिन भर की छोटी-बड़ी खबरों का न्यूज फ्लैश हम आपके लिए समय के साथ देने की कोशिश कर रहे हैं.
8:08PM: दिल्ली: बीपीएल परिवारों के लिए पेट्रो पदार्थों की कीमतों में कमी.
6:55PM: आंध्र प्रदेश सरकार ने सत्य साईं ट्रस्ट को नोटिस भेजा.
6:10PM: जे. डे. मर्डर केस: क्वालिस गाड़ी और 20 हजार रुपये बरामद.
5:23PM: जे. डे. मर्डर केस सुलझाने वाली पुलिस टीम को 10 लाख ईनाम.
4:22PM: अब वनडे की हर पारी में 2 नई बॉल होंगी.
4:21PM: आईसीसी ने वनडे के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे.
4:20PM: आईसीसी की बैठक में फैसला, अब रनर का इस्तेमाल नहीं होगा.
4:07PM: गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार रामदेव के पीछे पड़ी कई जांच एजेंसियां. सरकार ने कसा रामदेव पर शिकंजा. कई पहलुओं पर जांच कर रही है सरकार. 15 से 20 दिन में हो जाएंगे ठोस सबूत.
3:36PM: जेडे की हत्या में नीलेश शेंगे भी शामिल. नीलेश शेंगे ने 5 दिन पहले की थी कालिया से बात. आरोपियों पर मकोका लगेगा. 3 आरोपियों को मुंबई से पकड़ा गया था. आरोपियों ने दो दिनों तक जे डे का पीछा किया.
3:25PM: मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा.
2:37PM: लखनऊ: पत्रकार से मारपीट का आरोप, दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट.
2:10PM: हिमाचल सरकार ने डीजल पर वैट में कमी की.
2:10PM: लखनऊ में कांग्रेस का प्रदर्शन: रीता बहुगुणा को गिरफ्तार किया गया.
1:50PM: एम्स में घायल किशोरी से मिले राहुल गांधी.
1:13PM: आईपीएल-5 की तारीखों का ऐलान हुआ.
1:13PM: सिंगूर मामले पर टाटा की याचिका को कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज की.
1:12PM: मुंबई में रेव पार्टी में लिप्त इंस्पेक्टर अनिल जाधव सस्पेंड.
1:05PM: मुंबई के सांताक्रूज में फायरिंग, व्यापारी से एक लाख लूटे.
12:20PM: नागपुर में एयर इंडिया के विमान से हिरण टकराया, कोई हताहत नहीं.
11:39AM: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आज दो उग्रवादियों को मौत हो गयी.
11:37AM: दिल्ली: एलपीजी और डीजल से वैट में कटौती संभव.
11:35AM: मुजफ्फरपुर में नकली सरसों के तेल की फैक्टरी का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
11:30AM: रेव पार्टी में पकड़े गए लड़कों में विनोद खन्ना का बेटा भी: पुलिस
11:05AM: केरल सरकार डीजल में प्रति लीटर 75 पैसे की कटौती करेगी.
10:14AM: द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम. के. स्टालिन नई आ रहे हैं, संभावना है कि वह 2जी स्पेक्ट्रम मामले में तिहाड़ जेल में बंद अपनी सौतेली बहन कनिमोई से मुलाकात करेंगे.