scorecardresearch
 

चाय दिला सकती है कैंसर से निजात...

यूं तो चाय पीने के अनेकों फायदे हैं पर अब इस फेहरिस्त में एक और नया फायदा जोड़ लीजिए. दरअसल, एक अनुसंधान के अनुसार रोज एक प्याला चाय पीने से कैंसर पनपने के खतरे को कम किया जा सकता है.

Advertisement
X

Advertisement

यूं तो चाय पीने के अनेकों फायदे हैं पर अब इस फेहरिस्त में एक और नया फायदा जोड़ लीजिए. दरअसल, एक अनुसंधान के अनुसार रोज एक प्याला चाय पीने से कैंसर पनपने के खतरे को कम किया जा सकता है.

पहले भी अनेक अनुसंधानों में पता लगा है कि चाय से कैंसर और हृदय रोगों के खतरों को कम किया जा सकता है. हालिया अमेरिकी रिसर्च के अनुसार बिना दूध के बनाई गई चाय में मौजूद ‘थियेफ्लेविन-2’(टीएफ-2) कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करता है. अनुसंधान में देखा गया कि कैसे थियेफ्लेविन कैंसर की कोशिकाओं में तीन घंटे में ही सिकुड़न पैदा करता है.

ब्रिटिश चाय सलाहकार पैनल के टिम बॉंड के अनुसार इस शोध रिपोर्ट से पता लगा है कि ब्लैक टी के घटक ट्यूमर की संख्या को घटाने भी में सहायक सिद्ध होते हैं.

Advertisement

इस अध्ययन के बाद अब ब्लैक टी के मानव शरीर पर क्लीनिकल परीक्षण की आवश्यकता है ताकि इसके वास्तविक प्रभाव सामने आ सकें.

Advertisement
Advertisement