टाइगर वुड्स के कई महिलाओं से रिश्तों से खुलासे से बाद उनकी मां कुलटिडा वुड्स फ्लोरिडा स्थित अपने पुत्र के घर पहुंची, जहां उन्होंने अपनी बहू एलिन नोर्डेग्रेन को सांत्वना बंधाई.
‘सन’ की रिपोर्ट के अनुसार कुलटिडा अपने 33 वर्षीय बेटे के व्यवहार से बुरी तरह टूट चुकी हैं, जिनका नाम 11 महिलाओं से जुड़ चुका है. कुलटिडा इस स्कैंडल से टाइगर के बच्चों (दो वर्ष का सैम और 10 महीने की चार्ली) पर पड़ने वाले प्रभावों से चिंतित है.
परिवार के एक मित्र ने अमेरिकी मैगजीन को बताया, ‘‘वह टूट चुकी है. वह टाइगर पर नाराज और निराश है. वह एलिन को पसंद करती है और अपने बेटे के बच्चों को बहुत प्यार करती हैं. वह उनके बारे में परेशान है. वह बच्चों को आहत नहीं देखना चाहती. वह जानना चाहती हैं कि टाइगर अपने परिवार के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.’’ रिपोर्ट के अनुसार 29 वर्षीय पूर्व मॉडल एलिन अपने बच्चों को क्रिसमस के लिये अपने देश स्वीडन ले जायेगी.