आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा 16 नवंबर को जम्मू के पास स्थित बौद्ध धर्मस्थल अंबरन की यात्रा पर आएंगे.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री शाम लाल शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि दलाई लामा अखनूर सीमावर्ती क्षेत्र में प्राचीन बौद्ध स्थल अंबरन की यात्रा पर आएंगे.
शर्मा के अनुसार दलाई लामा अखनूर में स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे. उनकी यात्रा से जम्मू संभाग में तीर्थयात्रा के साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.