दार्जिलिंग के पास बिजानबारी में शनिवार शाम एक पुराना लकड़ी का बना पुल टूटने से 35 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए. पुलिस अधिक्षक आनंद कुमार का कहना है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
यह पुल 18 सितंबर को आए भूकंप में कमजोर हो गया था. शनिवार शाम इस पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा :जीजेएम: के एक बैठक के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के कारण यह टूट गया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एंबुलेंस घटना स्थल को रवाना हो गयी है और नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज को घायलों की चिकित्सा के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग जिला प्रशासन और जीजेएम मिलकर इस स्थिति से निबटेंगे.