scorecardresearch
 

बीवी होने पर दूसरा निकाह नहीं करें भारतीय मुसलमान: देवबंद

देश की प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने भारतीय मुसलमानों से कहा है कि एक बीबी के जिंदा होने की स्थिति में वे दूसरी शादी नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से दोनों बीवियों के साथ नाइंसाफी होगी.

Advertisement
X
दारुल उलूम देवबंद
दारुल उलूम देवबंद

देश की प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने भारतीय मुसलमानों से कहा है कि एक बीबी के जिंदा होने की स्थिति में वे दूसरी शादी नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से दोनों बीवियों के साथ नाइंसाफी होगी.

Advertisement

पहली पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी करने की इच्छा जताने वाले एक व्यक्ति के सवाल पर देवबंद की ओर से दिए गए फतवे में कहा गया है कि शरीयत एक साथ दो पत्नियों की इजाजत देता है, लेकिन भारतीय परंपरा में इसकी इजाजत नहीं है.

दारूल उलूम ने कहा कि दो बीवियां होने की स्थिति में व्यक्ति दोनों के साथ जिम्मेदारियों के लिहाज से इंसाफ नहीं कर पाता. इस वजह से पहली बीवी के होते हुए दूसरी शादी करने का खयाल मन से निकाल देना चाहिए.

दूसरी शादी के सवाल में शख्स का कहना था कि अपने कॉलेज के समय से मैं एक युवती से प्रेम करता था लेकिन उसकी शादी नहीं हो सकी थी. अब हम फिर से संपर्क में आए हैं और निकाह करना चाहते हैं. मेरी बीवी एवं दो बच्चे हैं और ऐसी स्थिति में दूसरी शादी जायज रहेगी?

Advertisement

उत्तर प्रदेश इमाम संगठन के प्रमुख मुफ्ती जुल्फिकार ने कहा कि इस्लाम पति की ओर से बराबरी का दर्जा दिए जाने की शर्त पर दूसरी शादी की इजाजत तो देता है, लेकिन दोनों महिलाओं के साथ बराबरी का सलूक कर पाना मुश्किल है.

दारूल उलूम देवबंद से एक व्यक्ति ने यह भी सवाल किया कि उसकी पत्नी और मां के बीच नहीं बनती एवं बीवी सास-ससुर के साथ रहने को तैयार नहीं है, ऐसी स्थिति में उसे क्या करना चाहिए? इसके जवाब में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में इस्लाम बीवी को तलाक देने अथवा उसे खुद से अलग करने की इजाजत नहीं देता. मां-बाप की नाफरमानी करना भी गलत है. आपको बीवी के लिए दूसरा घर लेना चाहिए और साथ ही अपने मां-बाप की देखभाल करनी चाहिए.

इस इस्लामी शिक्षण संस्था का कहना है कि पत्नी का हक अदा करने के साथ ही मां-बाप की देखभाल करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और दोनों जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement