scorecardresearch
 

डेटिंग वेबसाइट’ के जरिये मिले बिछड़े भाई-बहन

ब्रिटेन में एक व्यक्ति ‘डेटिंग वेबसाइट’ के कारण अपनी बिछड़ी बहन से 35 वर्षों बाद मिला.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन में एक व्यक्ति ‘डेटिंग वेबसाइट’ के कारण अपनी बिछड़ी बहन से 35 वर्षों बाद मिला.

लंदन में रहने वाले इस व्यक्ति का नाम जॉर्ज बेंथले है. 47 साल के बेंथले अपनी 42 वर्षीय बहन सारा केंप से मिले, जो एडिनबर्ग में रहती है. दोनों की जान-पहचान वेबसाइट पर हुई और ऑनलाइन बातचीत के दौरान दोनों अपने बचपन की यादों में चले गये.

समाचार पत्र ‘डेली एक्सप्रेस’ के मुताबिक दोनों के माता-पिता 1975 में अलग हुए तो बेंथले अपने पिता के साथ लंदन में ही रह गया, जबकि सारा मां के साथ एडिनबर्ग चली गई.

पेशे से बिल्डर जॉर्ज ने इस दौरान अपनी बहन को तलाशने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका था. काफी समय के बाद एक-दूसरे से मिलकर अब दोनों बहुत खुश हैं.

Advertisement
Advertisement