फोन हैकिंग विवाद से घिरते ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के साथ शीर्ष पद पर काम कर चुके एंडी कॉलसन को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्ति करने के फैसले पर माफी तो नहीं मांगी, लेकिन पूरे प्रकरण पर अफसोस जरूर जाहिर किया.
उन्होंने कॉलसन का भी खुलकर बचाव किया. विपक्ष का हमले तेज होता देख कैमरन ने हाउस ऑफ कॉमन में अपन पक्ष रखा. मीडिया मुगल रूपर्ट मडरेक की बीस्काईबी से जुड़ी बोली के संदर्भ में कैमरन ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया और हैकिंग मामले के संदिग्ध नील वैलिस से उनका कोई लेनादेना नहीं है.
हैकिंग विवाद से घिरे कॉलसन ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पूर्व डिप्टी एडिटर हैं और हाल तक कैमरन के मीडिया सलाहकार थे. उनका बचाव करते हुए कैमरन ने कहा कि जब तक कॉलसन को दोषी करार नहीं दिया जाता तब तक उन्हें निर्दोष समझा जाना चाहिए. अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे कैमरन ने इस विवाद से खुद को अलग रखने की पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले पर वह फिलहाल माफी नहीं मांगेगे, लेकिन पूरे वाकये पर उन्हें अफसोस है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री की ओर से कॉलसन का बचाव उस वक्त किया गया है जब एक दिन पहले ही संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए मडरेक ने फोन हैकिंग विवाद की जिम्मेदारी स्वीकार करने से इनकार किया था. कॉलसन को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
सदन के आपात सत्र को संबोधित करते हुए कैमरन ने कहा, ‘अगर कॉलसन इस मामले में दागी पाए जाते हैं तो मैं माफी मांगूगा. लोग अभी से अपनी सोच बना रहे हैं. जो कुछ (हैकिंग) भी हुआ है उस पर मुझे अफसोस है.’ ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पूर्व डिप्टी एडिटर वैलिस की ओर से पिछले साल आम चुनाव से पहले कॉलसन को सलाह दी गई हो.
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनकी कंजरवेटिव पार्टी ने वैलिस को भुगतान किया था. फोन हैकिंग विवाद के लपेटे में आए मीडिया के बारे में कैमरन ने कहा कि जांच का दायरा व्यापक होगा और इसमें पुलिस, मीडिया एवं राजनीति से जुड़े हर उस व्यक्ति को लाया जाएगा, जिस पर संदेह होगा.
उन्होंने कहा, ‘हमने इस बात पर सहमति जताई है कि जांच सिर्फ मीडिया, पुलिस और नेताओं के रिश्तों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसके दायरे में व्यक्तिगत गतिविधियों को भी लाया जाना चाहिए.’ कैमरन ने सांसदों से कहा, ‘अगर एंडी कॉलसन दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कई आपराधिक अभियोगों का सामना करना होगा.’ गौरतलब है कि ब्रिटिश संसदीय समिति ने मंगलवार को रूपर्ट मडरेक, उनके बेटे जेम्स और न्यूज इंटरनेशनल की पूर्व सीईओ रेबेका ब्रूक्स से पूछताछ की थी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.