परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए इटली गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन तुस्कान के एक कैफे में हफ्ते बाद वापस लौटे. वह महिला वेटर को टिप देना भूल गए थे और इसकी भरपाई करने के लिए वह दोबारा वहां गए.
डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, 44 साल के प्रधानमंत्री मॉन्टेवर्ची शहर के डोलचेनेरो कैफे की महिला वेटर फ्रांसेसा एरियानी से मिलने दोबारा गए.
पहली बार जब कैमरन कैफे गए थे तो फ्रांसेसा उन्हें पहचान नहीं पाई थी और उन्हें अपनी सहायता खुद करने को कहा था.
महिला वेटर ने कहा, ‘वह मुझसे मिलने दोबारा पहुंचे. उनका मिलने आना मेरे लिए सुखद आश्चर्य था. वह जानते थे कि मैंने गलती की थी और वह मुझे बताना चाहते थे कि मैं चिंता न करूं क्योंकि मैं उन्हें पहचान नहीं पाई थी.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि वह वापस आएंगे. वह बहुत प्यारे हैं.’ कैमरन रविवार सुबह अपनी बेटी नैंसी के साथ दोबारा वहां पहुंचे और उसी जगह बैठे जहां पहले बैठे थे उन्होंने एक बीयर और सॉफ्ट ड्रिंक मंगाया.
खबर में बताया गया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दिल खोलकर टिप दी.