रेमंड डेविस ने अदालत में सुनवाई के दौरान इस बात पर जोर दिया कि उसने गोलीबारी आत्मरक्षा में की थी और उसे यहां राजनयिक का दर्जा हासिल है."/> रेमंड डेविस ने अदालत में सुनवाई के दौरान इस बात पर जोर दिया कि उसने गोलीबारी आत्मरक्षा में की थी और उसे यहां राजनयिक का दर्जा हासिल है."/> रेमंड डेविस ने अदालत में सुनवाई के दौरान इस बात पर जोर दिया कि उसने गोलीबारी आत्मरक्षा में की थी और उसे यहां राजनयिक का दर्जा हासिल है."/>
 

डेविस ने कहा, हासिल है राजनयिक दर्जा

पाकिस्तान के लाहौर शहर में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी अधिकारी रेमंड डेविस ने अदालत में सुनवाई के दौरान इस बात पर जोर दिया कि उसने गोलीबारी आत्मरक्षा में की थी और उसे यहां राजनयिक का दर्जा हासिल है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के लाहौर शहर में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी अधिकारी रेमंड डेविस ने अदालत में सुनवाई के दौरान इस बात पर जोर दिया कि उसने गोलीबारी आत्मरक्षा में की थी और उसे यहां राजनयिक का दर्जा हासिल है.

डेविस को सुनवाई के दौरान हाथों में जंजीर लगी थी और अस्थायी अदालत की सुरक्षा में बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात थे.

अभियोजन पक्ष के वकील अब्दुस समद ने संवाददाताओं को बताया कि 37 वर्षीय डेविस के खिलाफ अगली सुनाई के दौरान अभियोग लगाए जाने की उम्मीद है.

समद ने कहा कि सुनवाई में डेविस की पैरवी के लिए कोई वकील नहीं था. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश यूसुफ औजला ने डेविस से कहा कि वह अपने लिए एक वकील का चयन करे.

समद ने बताया कि अदालत की ओर से सभी दस्तावेज और आरोप पत्र डेविस को सौंपे गए. डेविस ने कहा कि उसे उर्दू समझ में नहीं आती, तो उसे अंग्रेजी में सभी दस्तावेज सौंपे दिए गए.

Advertisement

डेविस ने आरोपपत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और आवेदन दायर किया कि जिसमें उसने इस बात पर बल दिया कि उसे राजनयिक छूट मिली है. न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई तीन मार्च तक के लिए स्थगित कर दी.

सूत्रों के अनुसार डेविस ने कहा कि उसे राजनयिक छूट प्राप्त है और पाकिस्तानी अदालतें उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकतीं.

Advertisement
Advertisement