भारत ने कहा कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम कराची में रह रहा है और पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर आतंकवादियों और उसके जैसे भगोड़ों की मौजूदगी को कबूल करना चाहिए.
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी आतंकवादियों, कानून तोड़ने वालों और पाकिस्तान में पनाह पाने वालों तथा आतंकवादियों एवं भगोड़ों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय जगत को हमे अवश्य ही लामबंद करना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर उसकी (दाऊद की) मौजूदगी को स्वीकार करना चाहिए.
चिदंबरम ने कहा, ‘हमने अक्सर पाकिस्तान से दाऊद को प्रत्यर्पित करने या हमे सौंपने को कहा है. मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि दाउद कराची के एक मकान में रहता है. लेकिन पाकिस्तान इस बात से सीधे तौर पर इनकार कर रहा है कि दाउद पाकिस्तान में है.’ गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने इस बात से भी इंकार किया था कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में है.
उन्होंने भारत के एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘इसलिए मैं नहीं जानता कि पाकिस्तान में दाऊद की मौजूदगी से इनकार करने के पीछे क्या खास बात हो सकती है.’ हालांकि, चिदंबरम ने कहा कि दिन बीतने पर पाकिस्तान पर यह स्वीकार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ेगा कि वह अपनी सरजमीं पर जाने अनजाने किसे पनाह दे रहा है.