गांधीवादी अन्ना हजारे का अनशन शनिवार को 12वें दिन में प्रवेश कर गया. डॉक्टरों ने यह कहकर उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताई है कि वे अधिक चिंतित हैं क्योंकि हजारे का रक्तचाप गिर गया है जबकि हृदय गति बढ़ गई है.
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. |
रामलीला मैदान में 74 वर्षीय गांधीवादी के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए और अधिक डॉक्टर तैनात किए गए हैं. मजबूत लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर हजारे की भूख हड़ताल को 260 घंटे से अधिक हो चुके हैं.
देखें: मैं भी अन्ना, तू भी अन्ना, हम सब अन्ना...
गांधीवादी के स्वास्थ्य पर डॉ. नरेश त्रेहन की टीम नजर रख रही है. त्रेहन ने कहा कि हम शुक्रवार रात की अपेक्षा ज्यादा चिंतित हैं. उनका रक्तचाप गिर गया है जबकि हृदय गति बढ़ गई है.
देश को गद्दारों से है खतरा: अन्ना हजारे
उन्होंने कहा कि रक्तचाप कम हुआ है. हमने रक्त के नमूने लिए हैं. उनका वजन कम होने की वजह से उनके शरीर में उर्जा की भी कमी हुई है.
त्रेहन ने कहा कि क्योंकि रक्तचाप कम हो गया है इसलिए उन्होंने रामलीला मैदान में हजारे के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों की संख्या दोगुनी कर दी है. टीम अन्ना के सूत्रों ने कहा कि डॉक्टर वाकई चिंतित हैं और उन्हें आशंका है कि हजारे के अंदरूनी अंग अनशन की वजह से प्रभावित होने शुरू हो गए हैं.
देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्ना हजारे
लोकपाल विधेयक के लिए 16 अगस्त को अनशन पर बैठने के बाद से हजारे का वजन सात किलोग्राम से भी ज्यादा कम हो गया है. बीती रात त्रेहन ने कहा था कि चिंताएं हैं. हालांकि उनका रक्तचाप और हृदय गति ठीक है. उनसे और अधिक आराम करने को कहा गया है.