संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन विपक्ष ने 2जी घोटाले पर सरकार को घेरने के लिए जैसे तेवर दिखाए, उसे देखकर लगता है कि आने वाले दिन सरकार के लिए सिरदर्द भरे ही होंगे.
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक ही हंगामे से भरी हुई रही. लोकसभा तो दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित हो गई, लेकिन राज्यसभा में विपक्ष ने 2जी घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम को लपेटने के लिए चर्चा का नोटिस देकर माहौल गर्मा दिया. आखिरकार राज्यसभा की कार्यवाही भी मंगलवार तक स्थगित करनी पड़ी.
सदन से निकलने के बाद विपक्ष ने अपनी रणनीति साफ कर दी. वहीं सरकार का कहना है कि वो भ्रष्टाचार समेत सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन, सरकार की मुसीबत सिर्फ 2जी और भ्रष्टाचार तक सीमित नहीं है.
बीएसपी इसी सत्र में भूमि अधिग्रहण विधेयक पेश ना करने पर सरकार को घेरने के लिए तैयार बैठी है, तो वहीं शिवसेना ने मुंबई बम धमाकों पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस पेश कर दिया है. विपक्ष इसके साथ ही महंगाई और लोकपाल बिल पर भी सरकार को घेरने का मौका चूकने के मूड में नहीं है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.