scorecardresearch
 

माओवादियों ने अपहृत बीडीओ की रिहाई के लिए समय सीमा बढ़ाई

झारखंड में माओवादियों ने अपहृत प्रखंड विकास पदाधिकारी की रिहाई के लिए अपनी मांगों के संबंध में समय सीमा 24 घंटे के लिए बढ़ा दी है . इस बीच राज्य सरकार ने उन आरोपों पर पुनर्विचार करने पर सहमति जता दी है जिसमें कहा गया था कि लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

झारखंड में माओवादियों ने अपहृत प्रखंड विकास पदाधिकारी की रिहाई के लिए अपनी मांगों के संबंध में समय सीमा 24 घंटे के लिए बढ़ा दी है . इस बीच राज्य सरकार ने उन आरोपों पर पुनर्विचार करने पर सहमति जता दी है जिसमें कहा गया था कि लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है.

माओवादी बंगाल झारखंड उड़ीसा बोर्डर रिजनल कमेटी के प्रवक्ता राकेशजी ने कहा, ‘‘ हम प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार लायक की सुरक्षा का आश्वासन कल शाम छह बजे तक के लिए देते हैं. झारखंड सरकार को हमारी उन मांगों को पूरा करने का आश्वासन लिखित में देना चाहिए जिनमें 14 लोगों की बिना शर्त रिहाई शामिल है.

अज्ञात स्थान से राकेशजी ने कहा कि उनके संगठन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार लायक की रिहाई के एवज में उनकी मांगों को मानने के लिए कल शाम छह बजे तक की समय सीमा निर्धारित की है .

Advertisement

झारखंड के गृह सचिव जे बी टुबिड ने प्रेट्र को यहां बताया, ‘‘ सरकार इस आरोप पर विचार करेगी कि कुछ लोगों को झूठे मामलों में फंसाया गया है.’’
टीवी चैनल में दिखाई जानेवाली उन खबरों को टुबिड ने खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि सरकार ने माओवादियों की दो मांगों को स्वीकार कर लिया है . इनमें पूर्वी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक को हटाये जाने की भी मांग शामिल है . गृह सचिव ने कहा, ‘‘नहीं, यह गलत है .’’ राकेशजी ने कहा कि समय सीमा बढ़ाने का निर्णय एक जन अदालत में किया गया था . झारखंड सरकार को हमारी मांगों के संबंध में निर्णय करना चाहिए.

उग्रवादियों के प्रवक्ता ने पुलिस के उस आश्वासन को मानने से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया गया था कि गिरफ्तार किये गए माओवादियों के खिलाफ मामलों की फिर से जांच की जाएगी.

इससे पहले बीडीओ की पत्नी ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर माओवादियों ने उनके पति को हानि पहुंचायी तो वह अपनी बेटी के साथ आत्मदाह कर लेंगी. इसके कुछ ही घंटे बाद समय सीमा बढ़ाये जाने की सूचना मिली.

प्रखंड विकास पदाधिकारी लायक का शनिवार को माओवादियो ने पूर्वी सिंहभूम जिले में उनके कार्यालय से अपहरण कर लिया था.

Advertisement

माओवादियों ने घोराबंधा पुलिस थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों को हटाने, तलाशी अभियान बंद करने, 14 लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने तथा संजीव उर्फ सोमेन मुंडा के परिजनों को दस लाख का मुआजवा देने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement