शनिवार देर शाम हुई मैटाडोर और बस की टक्कर में घायल एक व्यक्ति की आज सुबह मृत्यु हो गयी, जिसके कारण इस दुर्घटना में मृतक संख्या 35 हो गयी है.
जिलाधिकारी अमित गुप्ता ने बताया कि कल गंभीर रुप से घायल जिन पांच व्यक्तियों को बरेली रेफर किया गया था, उनमें से एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, जिसके बाद इस दुर्घटना में मरने वालो की कुल संख्या 35 हो गयी.
जिले के उझानी थाना अन्तर्गत अन्नीपुर गांव के निकट कल देर शाम राज्य परिवहन निगम की एक बस और मैटाडोर के बीच आमने-सामने की टक्कर में 34 लोगों की मौत हो गयी थी और 30 अन्य घायल हो गए थे. घायलों में से पांच लोगो को गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया गया था.
इस दुर्घटना में मारे गये सभी लोग सरोरा गांव के रहने वाले थे.
यह दुर्घटना उस समय हुई जब मैटाडोर में सवार लोग एक दाह संस्कार की रस्म पूरी कर लौट रहे थे कि सामने से तेज गति से आ रही बस ने मैटाडोर को टक्कर मार दी.
दुर्घटना में मरने वालों में दोनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं. इसी बीच जिला प्रशासन ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.