पिछले महीने घातक गोलाबारी के बाद दोनों कोरियाई देशों के बीच वाद-प्रतिवाद की नौबत आई जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने दोबारा हमला होने पर कड़ा जवाब देने की बात कही वहीं उत्तर कोरिया के एक शीर्ष अधिकारी ने भड़काये जाने पर परमाणु युद्ध की धमकी दी.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्युंग.बाक ने सैनिकों के साथ सीमा के पास एक अड्डे का दौरा किया और इस दौरान उनके जवानों, टैंकों तथा लड़ाकू विमानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया.
उधर उत्तर कोरिया के आला लोगों ने एक प्रमुख सैन्य समारोह मनाया और दक्षिण कोरिया पर संघर्ष को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाते हुए उस पर निशाना साधा.
दोनों कोरियाई देशों और उनके मित्र देशों ने 1953 में संघर्ष विराम का आह्वान किया था और तीन साल की भीषण जंग को खत्म करने का संकल्प लिया था लेकिन दोनों के बीच समय समय पर हिंसा भड़कती रही है. हाल ही में दोनों के विवादित समुद्र क्षेत्र से इस तरह की हिंसा की चिंगारी देखी गयी.