मुंबई के आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले को लेकर विवादों में घिरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को अपना भविष्य जानने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा पूरी होने तक प्रतीक्षा करनी होगी.
कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उनकी इस्तीफे की पेशकश पर आठ नवंबर के बाद कोई फैसला किया जाएगा. कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने मंगलवार को एआईसीसी की बैठक संपन्न होने के बाद कहा, ‘आठ नवंबर के बाद फैसला किया जायेगा. हम किसी की भी दिवाली खराब नहीं करना चाहते.’
चव्हाण ने आदर्श आवासीय सोसायटी घोटाले से अपना नाम जुड़ने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश दी थी. इस बीच पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि उनके पूर्ववर्तियों का इमारत को पर्यावरण मंजूरी देने से कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी भी समय केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने आदर्श सोसाइटी के प्रमोटरों को आगे बढ़ने तथा इमारत बनाने के लिए कहा.’ उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघनों को देखते हुए 31 मंजिली इमारत को गिराया जाना महत्वपूर्ण विकल्प हो सकता है. {mospagebreak}
इसके पहले शिवसेना नेता सुरेश प्रभु ने उनके पूर्ववर्ती टी आर बालू पर आरोप लगाने का प्रयास किया. प्रभु ने कहा कि जब आदर्श सोसायटी को मंजूरी मिली, द्रमुक नेता बालू पर्यावरण मंत्री थे. पूर्व पर्यावरण मंत्री सुरेश प्रभु ने आदर्श सोसायटी घोटाले में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने परियोजना के लिए कभी कोई अनुमति नहीं दी.
प्रभु ने कहा, ‘पर्यावरण मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान मैंने इस परियोजना के लिए कभी अनुमति नहीं दी.’ उधर बालू ने कहा, ‘प्रभु को यह पुष्टि करने दीजिए कि मैंने ऐसा किया है. यह मेरा काम नहीं है. यह 10 साल पुराना मामला है.’ आदर्श मामले में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘अगर आदर्श भूमि सेना की है तो यह एक गंभीर मुद्दा है.’