scorecardresearch
 

17000 से ऊपर आया सेंसेक्‍स, दुनिया के बाजारों में अफरातफरी

बॉबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स सोमवार के शुरुआती कारोबार में 500 अंक से ज्‍यादा गिर गया. सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों के साथ पूरे एशिया के शेयर बाजारों में बेचैनी देखी जा रही है.

Advertisement
X
मुंबई शेयर बाजार
मुंबई शेयर बाजार

Advertisement

ऋण के भारी भरकम बोझ से दबे अमेरिका की ऋण साख को घटाने का असर साफ तौर पर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्‍यादा गिर गया था हालांकि दोपहर बाद बाजार थोड़ा संभल कर फिर से 17000 के ऊपर कारोबार कर रहा है.

इससे पहले शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 512 अंक लुढ़ककर 16,793.07 अंक पर आ गया. इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 131 अंक की गिरावट के साथ 5,079.65 अंक पर आ गया था.

टाटा मोटर्स, टीसीएस, विप्रो के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में चल रहे थे. इससे पिछले चार कारोबारी सत्रों वैश्विक रुख की वजह से सेंसेक्स में 1,000 से ज्यादा अंक की गिरावट आई थी.

Advertisement

आर्थिक संकट के कारण एसएंडपी ने अमेरिका की साख क्‍या गिराई, पूरी दुनिया के शेयर बाजार हाहाकार करते नजर आ रहे हैं. एशियाई और ऑस्ट्रेलिया शेयर बाज़ारों में सोमवार को गिरावट के साथ खुले हैं.

जापान के शेयर मार्केट निक्की को शुरुआती कारोबार में ही एक दशमलव 4 फीसदी का झटका लगा, और निक्की फिलहाल करीब एक फीसदी नीचे लुढ़का पड़ा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स- 200 भी दो फीसदी गिरावट के साथ खुला.

न्यूज़ीलैंड के शेयर मार्केट में भी शुरुआती कारोबार में तीन फीसदी गिरावट दर्ज़ की गई है. वहीं अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट के बाद इज़रायल के शेयर मार्केट में करीब 6 फीसदी गिरावट दर्ज़ की गई.

बेचैनी यूरोप के शेयर बाज़ार में भी है. जर्मनी के अर्थशास्त्रियों को लग रहा है कि बाज़ार में गिरावट का दौर कुछ दिन जारी रहेगा, लेकिन दुनिया में आर्थिक मंदी छाने का संकट फिलहाल नहीं है.

शेयर मार्केट में अमेरिका की साख से पैदा संकट ने पुर्तगाल जैसे देशों की हालत और खराब कर दी है, जो पहले से ही आर्थिक मंदी की चपेट में हैं. पुर्तगाल की अर्थव्यवस्था 112 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज पर सांस ले रही है. पुर्तगाल के लोग मानते हैं कि उनके लिए आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे होंगे.

Advertisement

उधर, चीन ने कहा है कि मौजूदा संकट के लिए अमेरिका जिम्मेदार है. चीन के सरकारी अखबार ने अमेरिका को नसीहत दी कि वो गंभीरता से अपने आर्थिक संकट से निपटे.

इस बीच क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ने कहा है कि अगर आने वाले दिनों में अमेरिका की आर्थिक हालत नहीं सुधरी और आर्थिक नीतियों पर सियासी रस्साकशी जारी रही, तो अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग और कम हो सकती है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement