देशभर में प्रकाश का पर्व दिवाली परम्परागत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई. अंधकार पर प्रकाश के विजय की प्रतीक दिवाली को उसकी पूरी रंगत में मनाने के लिए लोगों ने विशेष तैयारियां की थी. दरवाजों पर फूल से सजावट की गई तो रात के समय घर को जगमगाने के लिए दीपमालाओं का बंदोबस्त किया गया. शाम ढलते ही समूचा देश रोशनी से जगमगा उठा.
तस्वीरों में देखें सितारों की दीपावली । सितारों की मस्ती
मंदिरों में बुधवार की सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खरीददारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ देखी गई. लोग सजावट के समान, पटाखे, पूजा सामग्रियां, फल-फूल खरीदते देखे गए तो महिलाएं और लड़कियां घर के आंगन में रंगबिरंगी रंगोली बनातीं नजर आईं. मिठाई की दुकानों पर लोगों का सुबह से ही तांता लगा रहा.
बॉलीवुड ने उत्साह से मनाई दिवाली | दिवाली राशिफल
दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी, पटना, भोपाल, कोलकाता, अयोध्या में दीपावली श्रद्धापूर्वक मनाई गई. विदेशों में भी भारतीय मूल के लोगों ने इस त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया. दिवाली त्योहार में धन की देवी लक्ष्मी की पूजा का खास महत्व है. शाम ढलने के बाद शुभ मुहूर्त में लोगों ने अपनी श्रद्धा के मुताबिक लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा की.
दीपपर्व दिवाली की देश भर में रही धूम | फोटो
बाजारों, मंदिरों और प्रमुख स्थलों पर भीड़भाड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. दिल्ली में घरों, इमारतों और बाजारों को रंगीन बत्तियों और फूलों से विशेष तौर पर सजाया गया. इस अवसर पर लोगों ने अपने परिचितों और सम्बंधियों को शुभकामनाएं दी और उपहार भेंट किए.
...ताकि धन संपत्ति की हो बरसात | LIVE TV
अमावस्या के दिन दीपावली मनाई जाती है. इस दिन दीए जलाकर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. रावण के वध के बाद राम के अयोध्या लौटने की खुशी में भी यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है. अयोध्या में दिवाली पर्व विशेष उत्साह के साथ मनाया गया. भगवान राम 14 वर्ष वनवास भोगकर जब अयोध्या लौटे तो लोगों ने भाव विभोर होकर दीए जलाकर खुशियां मनाईं.
दिवाली मनाने को लेकर और भी मान्यताएं हैं. कहा जाता है कृष्ण ने कार्तिक अमावस्या के दिन नरकासुर का वध किया था, लक्ष्मी जी इसी दिन समुद्र से प्रकट हुई थीं.
दिल्ली में सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ देखी गई. बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल रही और शाम तक लोग खरीदारियों में जुटे रहे. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार जल्दी खुल गए थे. पटाखों एवं मिठाइयों की दुकानों पर लोगों का तांता लगा रहा. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. दिल्लीवासियों ने हर बार की तरह इस बार भी घरों रंगोली से सजाया. इसे बनाने के लिए रंगबिरंगी मोमबत्तियों, रंगीन पाउडर एवं दीयों का प्रयोग किया गया.
मयूर विहार निवासी पेशे से पेंटर अनुभव चौहान के लिए यह त्योहार अपने घर को सजाने का एक अवसर देता है. वह विभिन्न प्रकार की रंगोलियां तैयार करते हैं और इसमें भगवान गणेश एवं देवी लक्ष्मी की आकृतियां बनाते हैं. उन्होंने कहा, 'प्रत्येक वर्ष मेरे घर की देहरी कैनवास में बदल जाती है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पड़ोसी आते हैं.'
दिल्ली निवासी वरूण मेहता के लिए तो दीवाली का मतलब है 'पटाखा'. दिल्ली के बाजार इन दिनों विभिन्न प्रकार की मिठाइयों, पटाखों एवं दीवाली से जुड़ी सामग्रियों से अटे पड़े रहे. लोग अंतिम समय तक खरीदारी में व्यस्त दिखे. दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित फूल विक्रेता विजय यादव ने कहा, 'इस वर्ष व्यवसाय अच्छा है. मैंने सुबह आठ बजे दुकान खोली और कुछ ही घंटों में सारा सामान बिक गया.'
कोलकाता में काली पूजा के लिए दक्षिणेश्वर मंदिर और कालीघाट में हजारों की संख्या में लोग जुटे.
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और चण्डीगढ़ में दिवाली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. तमिलनाडु में घरों को प्रकाशित करने के लिए विशेष दीपमालाएं लगाई गईं.
वहीं विदेशों में रहने वाले भारतीय भी दिवाली धूमधाम से मनाई. ब्रिटीश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने भारतीय मूल के लोगों की उपस्थिति में प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी दूसरी दिवाली है. अमेरिकी सीनेट ने तो प्रस्ताव पारित कर इस त्योहार की भारतीय मूल के लोगों को हार्दिक बधाई दी.