दंत चिकित्सक दंपति राजेश और नुपूर तलवार ने उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी पुनरीक्षण याचिका खारिज किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया, लेकिन कहा कि वह भारी मन से इस फैसले को स्वीकार करते हैं.
अपनी किशोरी पुत्री आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के आरोपी दंपति की याचिका गुरुवार को उच्चतम न्यायालय ने ठुकरा दी.
एक बयान में दंपति ने कहा, ‘हम भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा हमारी पुनरीक्षण याचिका ठुकराए जाने से बहुत निराश हैं, लेकिन हम भारी मन से इसे स्वीकार करते हैं.’
बयान में कहा गया, ‘हालांकि हम अदालत में अपने और अपनी मृत बेटी के सम्मान की रक्षा पूरी ताकत से करेंगे. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हमारी बेगुनाही साबित न हो जाए, हमारा सम्मान हमें वापस न मिल जाए और वास्तविक हत्यारों को सजा न मिल जाए. हमारा मानना है कि एक दिन सच्चाई और न्याय की जीत होगी.’
गुरुवार को उच्चतम न्यायालय ने नुपूर की पुनरीक्षण याचिका ठुकरा दी, जिसमें उन्होंने सीबीआई द्वारा जारी सम्मन को चुनौती दी थी.